नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच वर्तमान हालातों को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर पूरी जानकारी दी. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान स्थिति को ठीक से समझे. भारतीय सेना की हर स्थिति पर नजर है. सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आज शाम एक समझौता हुआ था कि पिछले कुछ दिनों से जारी सैन्य कार्रवाई को रोका जाएगा, लेकिन पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है और सीमा पर घुसपैठ से निपट रही है. यह घुसपैठ अत्यंत निंदनीय है और इसके लिए पूरी तरह से पाकिस्तान जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को गंभीरता से समझना चाहिए और तुरंत उचित कार्रवाई कर इस घुसपैठ को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा, भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई और मुंहतोड़ जवाब देने की छूट दी गई है.
विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग यहां देखें लाइव –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें