रायपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह से आज उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अम्बेडारे के नेतृत्व में मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों की आवासीय समस्या, स्वास्थ्य बीमा सहित विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल के ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत भी उपस्थित रहे. रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मण्डल में छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी के पूर्व संचालक रमेश नैयर और वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल, रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव प्रशांत दुबे, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता सरीन, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर सहित पीयूष मिश्रा, संजय शुक्ला और राकेश घोरपड़े शामिल थे.
प्रेस क्लब के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा और उन्हें दूर करने की बात कहीं. पहले भी पत्रकारों की आवास समस्या को लेकर सीएम के सामने रखा गया था. इसके बाद जल्द ही निर्णय लेने की बात कहीं थी. प्रेस क्लब ने सीएम के सामने समस्या रखी की छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जीवन भर शासन को रचनात्मक सहयोग देने वाले पत्रकारों को दीर्घायु होने पर अत्यन्त विषम स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए मात्र 5000 रु. सम्मान राशि एवं पात्रता आयु सीमा 62 वर्ष तय की है, जबकि मध्यप्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में 31 जुलाई 2018 को वरिष्ठ पत्रकार श्रद्धा निधि 6000 रु. मासिक से बढ़ाकर 7000 रु. मासिक की जा चुकी है. आयु सीमा घटाकर 62 से 60 वर्ष की गई है. इस निर्णय के प्रकाश में आपसे निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य में वरिष्ठ पत्रकार श्रद्धा निधि 5000 रु. से बढ़ाकर 10000 रु. मासिक तथा आयु सीमा 60 वर्ष करने का कष्ट करें. आपको विदित है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकारों की संख्या अत्यल्प है तथा हमारा राज्य मध्यप्रदेश से अधिक सक्षम है.
साथ ही ये भी रखा कि पत्रकारों को 20 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान किया जाए. वर्तमान में स्थिति यह है कि पत्रकार गम्भीर बीमारियों से जूझते हैं और जनसम्पर्क विभाग से समय पर समुचित सहयोग नहीं मिल पाता. जिस कारण से इन सब विषयों पर जल्द से जल्द विचार करे.