हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान और किसान को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि धान खरीदी पर सरकार फर्जी आँकड़े जारी कर रही है. साय ने कहा कि सरकार कह रही रिकॉर्ड खरीदी हुई है. जबकि यह आँकड़े झूठे हैं. पूरे प्रदेश में खरीदी प्रभावित है. व्यवस्था चौपट है. किसान परेशान है. केंद्रों से धान उठाव नहीं हो रहा है. किसानों को बोरा नहीं मिल रहा है. और सरकार कह रही है कि रिकार्ड खरीदी हो रही है.

साय ने कहा कि सरकार हमारे आंदोलन से घबरा गई है. पूरे प्रदेश में कल जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला है. प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किसानों भी हिस्सा लिया. मैं पाँच दिनों के बस्तर प्रवास में था. वहाँ देखा कि किसान सरकार से किस हद तक नाराज रहे हैं. किसानों की नाराजगी से यह साफ हो रहा है कि सरकार के दिन लद गए हैं. 2023 आते-आते सरकार की स्थिति बद से बदतर हो जाएगी.

सरकार घमंड में चूर है और उसे अपनी गलतियाँ नजर ही नहीं आ रही है. लेकिन हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे. सवाल पूछते रहेंगे. सरकार चाहे जो हथकंडे अपना लें, लेकिन भाजपा अब रुकने वाली नहीं है. किसानों के मुद्दों पर हम सदन से सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे. किसान इतने दुखी हैं कि वे आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं.

कांग्रेस की ओर धान बेचने वाले भाजपा नेताओं के नाम जारी किए जा रहे हैं. लेकिन सब जानता हैं कि 15 साल वाली रमन सरकार में कांग्रेसियों ने किस तरह से बोनस का लाभ लिया था. हमने भी अब तय किया है कि किसानों के मुद्दे पर अब चुप नहीं रहेंगे. सरकार की नीति और नीयत को जनता के बीच लाते रहेंगे.

किसान आत्मयहत्या के मामले में हमारी मांग है कि सरकार मृतक किसान परिवारों को 25-25 लाख रुपये अनुग्रह राशि दें. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभनपुर के आमदी गाँव एक किसान ने आत्महत्या की है. इस मामले में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है.