शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल (4 जून) होने वाली मतगणना को लेकर जानकारी दी। कल प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों की मतगणना होगी। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। EVM की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर छाया, ठंडा और कूलर की व्यवस्था कलेक्टर स्तर पर की गई है। कल प्रदेश में ड्राई डे रहेगा।
मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की सुरक्षा
निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। काउंटिंग करने वाले व्यक्ति को कल पता लगेगा की किस टेबल में काउंटिंग करना है, केवल विधानसभा पता रहेगी। 116 केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं जिनकी देखरेख में काम होगा। पोस्ट बैलेट जवानों का कल 8:00 बजे तक जो प्राप्त होंगे, उनको ही गिनती में लिया जाएगा। 8:00 बजे के बाद जो प्राप्त होगा उसे गिनती में नहीं लिया जाएगा। मतगणना टेबल पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
10 हजार से ज्यादा जिला पुलिस के जवान तैनात
स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सुरक्षा में 18 कंपनी सेंट्रल फोर्सेस, 45 एसएएफ की कंपनी और 10 हजार से ज्यादा जिला पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भोपाल, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी नकुलनाथ की मांग पर निर्वाचन आयोग बोले- 116 केंद्रीय ऑब्जर्वर पूरे प्रदेश पर नियुक्त किए गए हैं, हर टेबल पर मौजूद रहेंगे। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए तीन केंद्रीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है।
बड़ी खबरः MP के सीआरपीएफ जवान की ओडिशा में मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक