रायपुर। विधानसभा में भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ विशेषाधिकार भंग की सूचना दी. उन्होंने कहा कि मैंने प्रमाण सहित सूचना दी है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि रेत खदान के मामले में सदन में मुख्यमंत्री ने कहा था कि इसका संचालन पंचायत करेगा. इस पर आसंदी ने कहा कि यह मेरे विचाराधीन है.