दिल्ली. इफको ने उर्वरकों के दाम में आई कमी को देखते हुए डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत कई उर्वरकों का मूल्य 50 रुपये तक कम कर दिया. इससे देश के करोड़ों किसानों को भारी राहत मिलेगी.

इफको के अधिकारियों ने बताया कि कच्ची सामग्री तथा तैयार उर्वरकों के दाम में पूरी दुनिया में आ रही कमी को देखते हुए हमने डीएपी तथा सभी उर्वरकों का रिटेल प्राइस कम करने का फैसला किया है.

इफको ने डीएपी के 50 किलोग्राम के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 50 रुपये घटाकर 1,200 रुपये कर दिया है. इसी तरह एनपीके-1 और एपनीके-2 के पैकेट का दाम 50-50 रुपये घटाकर क्रमश: 1,200 रुपये और 1,210 रुपये कर दिया गया है. एनपी कॉम्पलैक्स का दाम भी 50 रुपये घटाकर 950 रुपये किया गया है. नयी कीमतें 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी.