Lalluram Desk. सोने-चांदी के दाम में बीते एक साल से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वैश्विक बाजार में तेजी का असर भारत के भी बाजार पर पड़ रहा है. बीते एक साल में सोने-चांदी के दाम में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो अब तक का रिकार्ड है.
बात करें आज की तो नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने की दर सोमवार के मुकाबले प्रति दस ग्राम 350 रुपए की कमी के साथ 1,19,660 रुपए है, तो वहीं चांदी की दर सोमवार के मुकाबले 1640 रुपए की कमी के साथ 1,45,580 रुपए प्रति किलो है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की दर 1,19,920 रुपए है, तो वहीं चांदी की दर 1,46,110 रुपए प्रति किलो है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने की दर 1,19,840 रुपए है, तो वहीं चांदी की दर 1,45,990 रुपए प्रति किलो है. तो वहीं चेन्नई में 24 कैरेट सोने की दर 1,20,350 रुपए है, तो वहीं चांदी की दर 1,46,610 रुपए प्रति किलो है.

तुलनात्मक बात करें तो नई दिल्ली में सोने की दर पिछले हफ्ते 1,16,940 रुपए (+2.23) थी, वहीं एक महीने पहले 1,07,750 रुपए (+11.05) और सालभर पहले 75,860 रुपए (+57.74) थी. वहीं चांदी की कीमत पिछले हफ्ते 1,141,690 रुपए (+2.75) थी, एक महीने पहले 1,24,100 रुपए (+17.31)और सालभर पहले 92,160 रुपए (+57.96) थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें