Jio Phone Prima Price: जियो के लेटेस्ट फीचर फोन जियो फोन प्राइमा की बिक्री आज (8 नवंबर) से देशभर में शुरू हो गई है. मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली Reliance Jio के लेटेस्ट 4जी फीचर फोन JioPhone Prima को हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था. जियो का यह फोन कीपैड के साथ आता है और Kai-OS पर चलता है.

Jiophone Prima की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Jiophone Prima की कीमत 2,599 रुपये है. यह मोबाइल बिक्री के लिए Reliance digital.in, JioMart Electronics और Amazon पर उपलब्ध हो रहा है.

JioPhone Prima के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- JioPhone Prima 4G फोन को कंपनी ने ARM Cortex A53 प्रोसेसर के साथ पेश किया है.

डिस्प्ले- JioPhone Prima 4G फोन को जियो ने 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है.

रैम और स्टोरेज- जियो का नया फोन 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है. फोन 512MB रैम के साथ लाया गया है.

कैमरा- जियो का नया डिवाइस 0.3MP कैमरा के साथ लाया गया है.

बैटरी- JioPhone Prima 4G फोन को जियो ने 1800mAh बैटरी के साथ पेश किया है.

ऑपरेटिंग सिस्टम- जियो का नया फोन JioPhone Prima 4G फोन KaiOS पर रन करता है.

कलर- JioPhone Prima 4G फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन येलो और ब्लू में खरीद सकते हैं.

फीचर फोन में मिलेगी OTT की सुविधा
Jio Phone Prima में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. इस फीचर फोन में यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप, जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो न्यूज के लिए लिए प्री इंस्टाल्ड ऐप्लिकेशन दिए गए हैं. जियो ने इस फीचर फोन में गूगल वॉयस असिस्टेंट की भी सुविधा दी है.

Swiggy One Lite प्लान के साथ Jio का प्लान
इस बीच, Jio ने हाल ही में एक नया 866 रुपये का प्लान पेश किया है जो फूड डिलीवरी सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह पहली बार है कि बंडल्ड टेल्को प्रीपेड प्लान के जरिए यूजर्स को स्विगी सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें