नई दिल्ली। खाद्य तेलों की कीमतों में कमी लाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. रिफाइंड सोयाबीन तेल और रिफाइंड सनफ्लावर तेल पर आयात शुल्क में 5% की कटौती करते हुए 17.5% की बजाय 12.5% कर दिया है. यह कटौती आज से ही लागू हो गई है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, क्रूड ऑयल जैसे – पाम ऑयल, सनफ्लावर ऑयल और सोया ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी 5% लगेगी. जबकि रिफाइंड ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5% होगी. इसके साथ 1% का सेस के साथ प्रभाव टैक्स 13.75% हो जाएगा.

महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने खाद्य तेल एसोसिएशन को ग्लोबल मार्केट में कीमतों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से खाद्य तेलों की कीमतों में 8-12 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने को कहा था. खाद्य तेल एसोसिएशन के साथ बैठक के बाद खाद्य मंत्री ने कहा था कि कुछ कंपनियों की कीमतें दूसरे ब्रैंड्स से ज्यादा है, उनको भी कीमतें घटाने के लिए कहा गया है.

दरअसल, बीते दो महीनों में अलग अलग खाद्य तेलों की ग्लोबल कीमतें 150-200 डॉलर प्रति टन कम हुई हैं, तब तेल कंपनियों ने अपनी MRP घटाई है, सरकार के नए आदेश के बाद कीमतें और घटाएंगे.