आज से वित्तीय वर्ष 2022-23 का दूसरा महीना शुरू हो गया है. मई महीने के शुरुआत के साथ ही देश में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इनमें से कुछ बदलाव ऐसे हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. कमर्शियल गैस सिलेंडर, टैक्स वसूली समेत की चीजों को लेकर बड़ा बदलाव होगा.
इसकी शुरूआत कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम से होगी. 1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. जानकारी के मुताबिक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 104 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दरअसल, महीने की पहली तारीख को ही गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है. इसके बाद डिमांड-सप्लाई को ध्यान में रखते हुए इनकी कीमत बढ़ाने या घटाने का फैसला लिया जाता है. पिछले वित्तीय वर्ष से अब तक गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 250 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
इसे भी पढे़ें : CG MITAN YOJNA डॉयल 14545: CM बघेल ने किया मितान योजना का शुभारंभ, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति, कॉल करें और घर बैठे पाएं ये सुविधाएं
यूपीआई पेमेंट की लिमिट में बदलाव
दूसरा बदलाव आईपीओ में पेमेंट लिमिट को लेकर है. सेबी ने IPO में इन्वेस्ट करने के लिए UPI के जरिए पेमेंट करने में आपको राहत दी है. अब 2 लाख की जगह आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं. 1 मई के बाद आने वाले आईपीओ में ये नई पेमेंट लिमिट लागू होगी.
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर देना होगा टैक्स
वहीं यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब टैक्स वसूली होगी. लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से टोल टैक्स देना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 2.45 रुपये प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाएगा. वहीं मई के शुरुआती चार दिन यानी 1 से 4 मई तक बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां अलग-अलग जगह अलग-अलग हो सकती हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक