सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी के बीच अब राशन भी महंगा हो गया है. अरहर दाल के दाम बढ़ गए हैं. जिसका सीधा असर लोगों के किचन के बजट पर पड़ रहा है. टमाटर ने पहले ही लोगों के जेब की हालत बिगाड़ कर रखी है. अब दाल की कीमत भी लोगों का बजट बिगाड़ रही है. जानकारों का मानना है कि पैदावार कम होने से दाल की कीमतों में इजाफा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ दिनों के दौरान अरहर की दाल में 20 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. करीब 3 महीने पहले अरहर की दाल की कीमत 100 से 110 रुपये प्रति किलो थी. जो अब 150 से 180 रुपये प्रति किलो हो गई है.

अरहर की दाल में एक ओर जहां 20-30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है तो अन्य दालों में शामिल मूंग, चना और उड़द के दाम स्थिर हैं. यही हालात रहे तो लोग अरहर दाल को छोड़ इन दालों की ओर रुख करेंगे. जिससे इनके दाम में भी बढ़ोतरी की संभावना होगी. अगर अरहर दाल की आपूर्ति बढ़ी तो सभी दालों में कमी आ सकती है.

व्यापारियों की मानें तो महीने के आखिर तक या सितंबर महीने की शुरुआत में अरहर दाल की कीमत में गिरावट आ सकती है. अगले महीने अफ्रीकी देशों से आने वाली आपूर्ति के बाद अरहर दाल के भाव कम हो सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें