नई दिल्ली . त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सब्जियों और फलों के दाम में फिर से तेजी देखी जा रही है. आलू, प्याज, टमाटर समेत सभी सब्जियों के दामों में 10-30 रुपये तक की तेजी देखने को मिल रही है.

वहीं, शिमला मिर्च और बीन्स की कीमतें अब भी 100 रुपये प्रति किलो के पार हैं. उधर, फलों के दामों में भी तेजी आई है. फल विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिलेगी, क्योंकि नवरात्र शुरू होते ही फलों की मांग बढ़ेगी.

आवक घटने से परेशानी बढ़ी आजादपुर मंडी के आढ़ती एवं एपीएमसी के सदस्य महेंद्र सनपाल ने बताया कि अब पुरानी फसल खत्म हो रही है. उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सर्दियों की फसल की बुआई हो रही है. इनमें से कुछ किसान पहले ही सर्दियों की अगैती फसल की बुआई कर चुके हैं, जिसकी वजह से मंडी में अधिकांश सब्जियों की आवक घटी है.

बरसात भी मुसीबत साबित हुई महेंद्र सनपाल ने बताया कि जम्मू- कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड से आने वाले फसल में भी देरी हो रही है, क्योंकि इस बार वहां पर बरसात काफी हुई है.

जल्द फसल तैयार हो जाएगी फिलहाल मंडी में दक्षिण भारत से सबसे अधिक सब्जियां आ रही हैं, लेकिन अगले 10-15 दिनों में सब्जियों की आवक बढ़ेगी, क्योंकि हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश में सर्दियों की फैसल तैयार हो रही है.

सेब 30 रुपये महंगा

शहर में सेब 100, 120 और 150 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं. संतरा 70-80, अनार 100 से 150 रुपये प्रति किलो और केला 60 से 80 रुपये दर्जन बिका. सिंघाड़ा 40-50 रुपये और पपीता 40 से 60 रुपये किलो में बिक रहा है. पिछले चार दिन में सेब के दाम में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

अंगूर-अनार भी चढ़े

न्ावरात्र का पर्व रविवार से शुरू हो रहा है. फलों के दामों में 20 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिल रही है. फल कारोबारियों का कहना है कि एक-दो दिन में और तेजी आने की संभावना है. सेब 125 से 150, अनार 170 से 200, अंगूर 200, पपीता 50 से 60 रुपये प्रति किलो और केला 50 से 60 रुपये दर्जन तक बिक रहा है.

फिलहाल उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सर्दियों की फसल की बुआई चल रही है और पुरानी फसल खत्म हो चुकी, इस कारण मंडियों में आवक घटी