आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. प्रदेश में सब्जियों के दाम में बढ़त देखी जा रही है. बस्तर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे लोगों के बजट पर असर पड़ रहा है. चुनावी साल में महंगाई मुद्दा बन सकता है. जगदलपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. जिससे लोगों की थाली का जायका कम हो गया है.

जगदलपुर में सब्जियों के दाम-

  • टमाटर – 100
  • फूल गोभी – 90 – 100
  • करेला – 70 – 80
  • तोरई – 50
  • भिंडी – 50
  • अदरक – 240 – 260
  • लहसून – 160
  • धनिया – 200 kg.
  • मिर्ची – 140-150
  • बरबटी – 60
  • पत्तागोभी – 40
  • परवल – 80