हेमंत शर्मा,इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रत्येक शहर कस्बे गांव का जन्मदिन मनाने की घोषणा के बाद अब इंदौर का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाने 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मनोज मुंतशिर और गायक श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुति देंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने इंदौर पहुंचेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर सांसद शंकर लालवानी और विधायक गणों ने अधिकारियों के साथ रेसीडेंसी कोठी में बैठक आयोजित की. वहीं स्थानीय कलाकारों को नहीं बुलाने को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है.

इंदौर का जन्मदिन मनाने का निर्णय कमेटी ने 31 मई को लिया गया है. इसी दिन रानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती है. इसलिए 31 मई को इंदौर का जन्मदिन मनाने का निर्णय समिति में लिया है. अब इंदौर में 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर गौरव दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में 26 मई को खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएगी.

निकाय चुनाव: अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी, जनता चुनेगी महापौर और पार्षद चुनेंगे पालिका-परिषद के अध्यक्ष

वहीं 27 मई को महिला सशक्तिकरण के विषय पर मैराथन आंगनबाड़ियों में महिलाओं की प्रतियोगिताएं और महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. 28 मई को कला एवं साहित्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 29 मई को ट्रेडिंग वेबसाइट और औद्योगिक सशक्तिकरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे. 30 मई को स्टार्टअप पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. 31 मई को मुख्य कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में होगा.

रेलवे प्लेटफार्म में गरबा: समय से पहले पहुंची ट्रेन, तो यात्रियों ने उतरकर किया गरबा डांस, VIDEO देखकर आप भी कहेंगे जीना इसी का नाम है

इस कार्यक्रम में गायक श्रेया घोषाल और कवि मनोज मुंतशिर अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही इंदौर को दीप और आकर्षित लाइटिंग से सजाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने इंदौर पहुंचेंगे. सात दिवसीय होने वाले कार्यक्रम को लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक जीतू जिराती, विधायक रमेश मेंदोला सहित बीजेपी के विधायक गण ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की.

इधर इंदौर में गौरव दिवस को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस 31 मई को इंदौर गौरव यात्रा निकालेगी. खुले ट्राले में सवार होकर पलक मुछाल प्रस्तुति निकालेगी. विधायक संजय शुक्ला ने श्रेया घोषाल की प्रस्तुति पर आपत्ति ली. उन्होंने कहा कि इंदौर की प्रतिभाओं का अपमान है. गौरव दिवस पर स्थानीय प्रतिभाओं को मौका मिलना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus