नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक पादरी ने कुछ अज्ञात लोगों पर मारपीट, धर्मांतरण करने का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने और जय श्रीराम का नारा लगवाने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को पादरी पर हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एम हर्षवर्धन ने कहा कि आईपीसी की धारा 365 (गुप्त रूप से और गलत तरीके से व्यक्ति को बंधक बनाने के इरादे से अपहरण या अपहरण), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

नई दिल्ली: जल निकायों के गायब होने को NHRC ने गंभीरता से लिया, दिल्ली सरकार और DDA को नोटिस जारी

 

जबरन धर्म परिवर्तन में शामिल होने का लगाया आरोप

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना 25 फरवरी को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुरी बेरी इलाके में हुई थी, लेकिन पादरी केलोम टेट ने दो दिन बाद मैदान गढ़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. घटना के वीडियो में अज्ञात लोगों का एक गुट पादरी को घेरकर उसकी पिटाई करता दिख रहा है. पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी को पादरी केलोम टेट दक्षिणी दिल्ली में अपने एक दोस्त से मिलने गए थे. पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और जबरन धर्म परिवर्तन में शामिल होने का आरोप लगाया. इसके बाद पीड़ित को एक चौराहे पर ले जाया गया, जहां आरोपी व्यक्तियों ने उनके हाथ डिवाइडर से बांध दिए और यह कहकर लोगों को उकसाया कि पादरी जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं.

निजी रंजिश को लेकर दिल्ली के शख्स की हत्या, नेपाल भागा संदिग्ध

 

पीड़ित पादरी टेट ने लगाए कई गंभीर आरोप

शिकायत के अनुसार, पीड़ित को पीटा गया और उनसे जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए. पादरी ने कहा कि उनका बाइबिल भी छीन लिया गया और उन्हें धमकी दी गई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पादरी को कई लोगों से घिरा देखा जा सकता है. हालांकि, वीडियो में किसी को भी पीड़ित को पीटते हुए नहीं देखा जा सकता है. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.