टुकेश्वर लोधी, आरंग. ब्लाक मुख्यालय आरंग से मात्र 3 किमी दूर ग्राम पंचायत कलई के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो गया है. शुक्रवार रात को हुई बारिश के चलते कक्षा में पानी भर गया. इससे दीवार में करंट आने लगा. शिक्षकों ने खतरे को देखते हुए एक सुरक्षित कमरे में बैठाकर पढ़ाई की. शिक्षकों ने बताया कि अधिकारियों को जर्जर स्कूल भवन का मरम्मत कराने के लिए आवेदन दे चुके हैं. लेकिन आज तक इस अव्यवस्था की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात को हुई बारिश के कारण शनिवार सुबह जब स्कूल खुला तो कमरे में पानी भरा हुआ था. बच्चों ने जैसे तैसे पानी को निकालने का प्रयास किया. बच्चों के ये भी बताया कि एक कक्षा की दीवार में करंट आ रहा था. जिसके बाद स्कूल के सभी बच्चों को एक कमरे में पढ़ाया गया. स्कूल की छत काफी जर्जर हो चुकी है. जिसके कारण स्कूल की छत से पानी टपक रहा है.

यही हाल स्कूल के रसोई घर का भी है, जहां बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाया जाता है. रसोइयों का कहना है कि बारिश के दिनों में बच्चों के लिए खाना बनाने में काफी परेशानी होती है. एक बार तो छत का मलबा भोजन के कड़ाही में गिर चुका है, फिर भी वे जान जोखिम में डालकर बच्चों के लिए भोजन बनाती है. स्कूल के जनभागीदारी समिति के सदस्यों का कहना है कि स्कूल की स्थिति के बारे में तीन से चार बार आरंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा किसी प्रकार से कोई सहयोग नही मिल पाया है.

विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि उनके विभाग ने स्कूल के बारे में शासन को अवगत करा दिया है. जैसे ही शासन से स्वीकृति मिलती है. स्कूल की जर्जर भवन में आवश्यकता अनुसार कार्य किए जाएंगे. ग्राम कलई के लोगों ने भी शासन-प्रशासन से जर्जर स्कूल को जल्द सुधरवाने की मांग की है.

देखिये वीडियो