भुवनेश्वर. प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन को फिलहाल के लिए स्थगित किया. प्राथमिक शिक्षक संघ की महासचिव चारुलता महापात्र ने इसकी जानकारी दी है कि सरकार से बातचीत के बाद हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. सभी प्राथमिक शिक्षक कल से यानी गणेश पूजा से स्कूल लौटेंगे.
प्राथमिक शिक्षकों के आंदोलन को लेकर आज वित्त मंत्री विक्रम केशरी अरुख की अध्यक्षता में उपमंत्रालयी बैठक हुई थी. बैठक के बाद वित्त मंत्री विक्रम अरुख ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों से अवगत है. विद्यालय एवं लोक शिक्षा विभाग को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्देश दिया गया है.
सरकार द्वारा दिसंबर तक प्राथमिक शिक्षकों की मांगें पूरी करने के वादे के बाद आंदोलन खत्म हो गया है. मंत्री के साथ शिक्षक संघ की बैठक सफल रही और ऐसा लग रहा है कि सरकार ने सभी मांगों को गंभीरता से लिया है. सरकार ने शिक्षक संघ से दिसंबर तक का समय लिया है. उम्मीद है कि सरकार इस दौरान शिक्षकों की मांगों पर फैसला लेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक