दिल्ली. ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है. ओणम केरल का एक राष्ट्रीय पर्व भी है. इस साल केरल में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक ओणम का मुख्य पर्व मनाया जा रहा है. हर्ष-उल्लास के साथ मनाए जा रहे ओणम के मुख्य पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पॉजिटिविटी, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के खास अवसर पर शुभकामनाएं. पीएम ने ओणम के अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
Best wishes on the special occasion of Onam, a festival associated with positivity, vibrancy, brotherhood and harmony. I pray for everyone's good health and wellbeing.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2021
इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी ट्वीट कर ओणम की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- प्यार और भाईचारा खिले. समानता और समृद्धि की जय हो. आइए हम मानवता के भजनों का पाठ करके ओणम मनाएं. सभी को ओणम मुबारक!
സ്നേഹവും സാഹോദര്യവും പൂത്തുലയട്ടെ. സമത്വവും സമൃദ്ധിയും പുലരട്ടെ. മനുഷ്യത്വത്തിൻ്റെ ഗീതികകൾ ഏറ്റുപാടി നമുക്കീ ഓണം ആഘോഷിക്കാം. എല്ലാവർക്കും ഹൃദയം നിറഞ്ഞ ഓണാശംസകൾ! pic.twitter.com/oQzD7a0Wbe
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) August 21, 2021
वहीं, इस मौके पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर ओणम की बधाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को बधाई. महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम के रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें.
'ऊँ वैष्ण-वर्क्ष विभूषणाय नमः।'
ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम की रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें।#Onam pic.twitter.com/y5ioNhCZ2R
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 21, 2021
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी संदेश जारी कर देशवासियों को ओणम की बधाई दी थी. ओणम की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा था कि ये त्योहार समाज में सद्भाव, प्रेम और भाइचारे का संदेश देता है. ओणम के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से देश-विदेश में रहने वाले केरल के भाई-बहनों को बधाई.
इसे भी पढ़ें – Kareena Kapoor ने शेयर किया Jeh Khan का UNSEEN फोटो, फैन्स ने किए ऐसे कमेन्ट
गौरतलब है कि केरल का यह प्राचीन त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है. आज इसका मुख्य पर्व है.10वें दिन थिरुवोनम पर्व मनाया जाता है. इसकी शुरुआत इस बार 12 अगस्त को हुई थी. 23 अगस्त को ओणम का समापन हो जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक