कबीरधाम। कबीरधाम जिले के किसानों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कबीरधाम जिले के किसानों को रबी वर्ष 2023-24 में अन्तर्गत करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया है. इसे भी पढ़ें : AFG vs AUS, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल की दौड़ में आगे
कृषि विभाग के उपसंचालक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 में जिले के कृषको द्वारा चना, गेहू सिंचित एवं गेहू असिंचित फसल के लिए फसल बीमा कराया जाता है, जिसमें इस वर्ष रबी 2023-24 में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि अंतर्गत 18725 कृषको को 34 करोड़ 84 लाख 19 हजार 2 सौ 32 रुपए एवं इसी प्रकार उपज में कमी के आधार पर 19792 कृषको को 27 करोड़ 73 लाख 19 हजार 4 सौ 71 रुपए मिलाकर अब तक कुल जिले में 62 करोड़ 16 लाख रुपए का सफल दावा भुगतान क्रियान्वयक बीमा कंपनी द्वारा कृषकों के खाते में अंतरण किया गया है.
शेष बचे हुए 1587 कृषकों को 55 लाख 56 हजार 7 सौ 16 रुपए अतिवृष्टि, ओलावृष्टि अंतर्गत एवं इसी प्रकार उपज में कमी के आधार पर 1890 कृषको को 1 करोड़ 56 लाख 96 हजार 8 रुपए कृषको को क्रियान्वयक बीमा कंपनी द्वारा 10 दिवस में उनके बैंक खाते में अंतरित किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक