गोरखपुर. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इडिया गठबंधन की गोरखपुर में संयुक्त जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री आज जनता के सामने आते है तो बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नहीं बोलते हैं. लेकिन संविधान बदलने की बात करते हैं.
प्रियंका गांधी ने चेताया कि ये मताधिकार का अधिकार भी कमजोर कर देंगे. आह्वान किया कि ऐसी सरकार लाइए, जो आपके लिए काम कर दिखाए. उन्हाेंने अपील किया कि जिस तरह से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस गठबंधन के साथ एकजुटता से काम किया है, उसी तरह भी इंडिया गठबंधन की जीत बना कर दिखाइए. सहारा क्रिकेट ग्राऊंड पर इंडिया गठबंधन की जनसभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं, यह 45 साल की सबसे बड़ी बेरोजगारी है. पूछा कि क्या समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताए कि बेरोजगारी क्या होती है? महंगाई इस कदर की हर चीज महंगी हो गई.
इसे भी पढ़ें – दर्शन के लिए अयोध्या के राम मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे के हुए शिकार, तीन की मौत, 14 से अधिक घायल
उन्हाेंने कहा कि असल में मोदी गरीब विरोधी, किसान विरोधी सरकार चला रहे हैं. खेती से कमाई नहीं, किसान कर्ज ले रहा, कर्ज के दबाव में आत्महत्या कर रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से कर्जमाफी शब्द नहीं निकलता. बिहार की जनसभा में उनके मुंह से ऐसे शब्द निकले जो किसी प्रधानमंत्री ने कभी इस्तेमाल नहीं किए. जिस प्रधानमंत्री पद का पूरा देश आदर करता है मोदी को उस पद की गरिमा का कोई ध्यान नहीं है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक