रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के मिशन 65 प्लस के लक्ष्य को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को प्रदेश दौरे में रहेंगे. प्रदेश में जहां पहले चरण के लिए 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. वही प्रधानमंत्री मोदी और शाह चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा कार्यालय से जारी विज्ञपत्ति में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के आधिकारिक दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से ना सिर्फ आज मतदान सम्पन्न होने वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में सकारात्मक असर पड़ेगा,  शेष 72 सीटों में भी विजय अभियान का आगाज होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 12 नवंबर को निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे बिलासपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वही भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 11ः45 बजे शिवरीनारायण (विधानसभा पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा), 1ः10 बजे पाटन (विधानसभा पाटन, जिला दुर्ग), और दोपहर 2ः30 बजे महादेव वल्लभाचार्य परिसर चंपारण (विधानसभा अभनपुर जिला रायपुर), में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

साथ ही अगले दिन 13 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 11ः40 बजे घरघोड़ा (विधानसभा धरमजयगढ़, जिला रायगढ़), दोपहर 01ः10 बजे जैजैपुर (विधानसभा जैजैपुर, जिला जांजगीर-चांपा), दोपहर 2ः35 बजे तखतपुर (विधानसभा तखतपुर, जिला बिलासपुर) और शाम 4ः15 बजे साजा (विधानसभा साजा, जिला बेमेतरा) में भव्य जन-सभाओं को संबोधित करेंगे.