रायपुर- रायपुर नगर निगम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाबासी मिली है. दरअसल कचरा प्रबंधन को लेकर जागरूकता लाने वाले रायपुर नगर निगम के इनोवेटिव आइडिया “कचरा महोत्सव” को मोदी ने खूब सराहा है. रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 41 वें एपिसोड में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज तक हम म्यूजिक फेस्टिवल, फूड फेस्टिवल, फिल्म फिल्म जैसे ना जाने कितने प्रकार के फेस्टिवल के बारे में सुनते आए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम ने एक अनूठा प्रयास करते हुए कचरा महोत्सव का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाना था.

 

 

स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में रहा है. रायपुर नगर निगम के कचरा महोत्सव को लेकर उन्होंने मन की बात में कहा कि-

शहर के वेस्ट का क्रिएटिवली यूज करना अपने आप में इनोवेटिक है. कचरा महोत्सव के दौरान तरह-तरह की एक्टिविटी हुई. हर कोई शामिल हुआ. कचरे का उपयोग कर अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गई. वेस्ट मैनेजमेंट के सभी पहलूओं पर लोगों को शिक्षित करने के लिए वर्कशाप आयोजित किए. इस वर्कशाप में छात्रों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए.  वेस्ट मैनेजमेंट के सभी पहलूओं पर लोगों को शिक्षित करने के लिए वर्कशाप आयोजित हुए. स्वच्छता की थीम पर म्यूजिक कांपीटिशन कराया गया. आर्ट वर्क बनाए गए. रायपुर से प्रेरित होकर अन्य जिलों में भी अलग-अलग तरह के कचरा उत्सव आयोजित किए गए. हर किसी ने अपनी तरह का पहल करते हुए स्वच्छता को लेकर इनोवेटिव आइडिया शेयर किया. उत्सव का माहौल तैयार हो गया. खासकर स्कूली बच्चों का इस उत्सव में बढ़चढ़ कर शामिल होना अद्भूत था. स्वच्छता की जागरूकता के छत्तीसगढ़ की सरकार, प्रशासन और रायपुर नगर निगम को मैं बधाई देता हूं.

 

 

कचरा महोत्सव के आयोजन की खुले दिले से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना के बाद रायपुर नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा कि-

रायपुर नगर निगम और कचरा महोत्सव में लगी टीम के लिए यह उत्साह की बात है कि प्रधानमंत्री ने हमारे यूनिक इनोवेशन को सराहा है. इससे हमारा हौसला और बढ़ा है. आगे भी हम रायपुर के लोगों के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाएंगे. इससे मोर रायपुर के अभियान को और मजबूती मिलेगी.

कचरा महोत्सव को प्रधानमंत्री से मिले तारीफ पर शहर के महापौर प्रमोद दुबे ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि-
इसके लिए रायपुर नगर निगम के अधिकारी, कर्मी और शहर की जनता बधाई की पात्र है. यह बात तय है कि जनते से फीडबैक लेकर कोई कांसेप्ट बनाया जाता है, तो उसका पाजीविव रिजल्ट मिलता है. खुशी की बात है कि कचरा महोत्सव में बच्चों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया. पांच से सात हजार बच्चों ने कचरा से नई-नई चीज बनाने की तरकीब सीखी. कचरे को दुरूपयोग समझा जाता था, लेकिन उपयोग कैसे किया जा सकता है. यह सकारात्मक पहल है. कचरा को आदमी घर के बाहर रखता था. आज यही कचरा ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा रहा है. इसी का परिणाम है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इसे सराहा है.