नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात, बिहार उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों में चल रही कैश की किल्लत को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग सिस्टम को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि देश में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे लोगों की चांदी है, वहीं गरीब, मजदूर और किसान परेशान है. राहुल गांधी ने राफेल मामले पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि कैश और राफेल दोनों ही मामलों पर उन्हें संसद में अगर 15 मिनट बोलने का मौका दिया जाए, तो नरेंद्र मोदी टिक नहीं पाएंगे. गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में नकदी की समस्या बनी हुई है. एटीएम में पैसा नहीं है, वहीं बैंक ने भी पैसे निकालने के लिए कई जगह राशि तय कर दी है.

कुछ इलाकों में अचानक बढ़ी मांग से हुई दिक्कत- अरुण जेटली

इधर कैश की किल्लत से सरकार भी हरकत में आ गई है. अरुण जेटली ने कहा कि देश में 2016 से ज्यादा कैश है, लेकिन देश के कुछ इलाकों में अचानक से नकदी की मांग बढ़ गई है, इसलिए इस तरह की दिक्कत पैदा हुई है.