जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजस्थान दौरे के दौरान तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर राज्य के रेल नेटवर्क को मजबूत किया। इनमें बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं, जो यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेंगी। इसके अलावा, उदयपुर-चंडीगढ़ के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई है। इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जालोर से दिल्ली के लिए एक नई सीधी ट्रेन शुरू करने की घोषणा की, जो पाली होते हुए चलेगी और स्थानीय लोगों को लाभ पहुंचाएगी।

पाली स्टेशन के नवनिर्माण कार्य का जायजा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार सुबह अपने पैतृक गांव पाली का दौरा किया। उन्होंने पाली रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवनिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि नया स्टेशन बनने के बाद यह बेहद आकर्षक और सुविधाजनक होगा। इस दौरान उन्होंने जालोर-दिल्ली ट्रेन की घोषणा करते हुए कहा कि यह सेवा पाली और आसपास के क्षेत्रों के लिए कनेक्टिविटी को और बेहतर करेगी।
लघु उद्योगों को प्रोत्साहन, कुल्हड़ फैक्ट्री का दौरा
वैष्णव सुबह 6 बजे ट्रेन से पाली पहुंचे और हेमावास गांव में लघु उद्योग भारती द्वारा संचालित स्वरोजगार गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं द्वारा चूड़ियों पर नगीना सेट करने जैसे कार्यों को देखा और उनकी आय के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद वे नया गांव में कुल्हड़ बनाने की फैक्ट्री पहुंचे, जहां 22 मशीनों के साथ 250 लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह फैक्ट्री पूरे राजस्थान में कुल्हड़ों की आपूर्ति करती है।
रेल मंत्री ने कहा, “पारंपरिक कार्यों को अब आधुनिक तकनीक के साथ बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे गांवों से पलायन रुकेगा और लघु उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। यहां बनने वाले उच्च गुणवत्ता और डिजाइन वाले कुल्हड़ों का उपयोग रेलवे में चाय परोसने के लिए किया जाएगा।” उन्होंने महिलाओं से बातचीत में उनके रोजगार के नए अवसरों की सराहना की।
पढ़ें ये खबरें
- उत्तराखंड को भ्रम नहीं, सच्चाई और… यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता सब देख रही हैं
- दिल्ली की जहरीली हवा 11 सिगरेट पीने के बराबर, हवा की हालत आज भी खराब, धुंध ने बढ़ाई और मुसीबत कल से और बिगड़ेंगे हालात
- बार-बार गर्म किया खाना बन जाता है ‘सलो-पॉइजन’! जानिए कौन-सी सब्जियां सबसे ज्यादा खतरनाक
- कोरोना काल में दिवंगत शिक्षक पति के पेंशन के लिए ठोकरे खा रही पत्नी, विधायक से लगाई न्याय की गुहार
- “बच्चा मेरी लाइफ में बाधा था..”, करियर के लालच में कसाई बनी मां, 20 दिन के बेटे को नदी में फेंक उतार मौत के घाट; रचा किड्नैपिंग का ड्रामा…
