कुंदन कुमार/पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव है. कल प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर थे और अब आज खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री फिर से 4 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और इस बार प्रधानमंत्री राजधानी पटना में ही आयोजित खेलो इंडिया कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर पटना पहुंच रहे हैं. 

रैली को करेंगे संबोधित

इस दौरान प्रधानमंत्री सिमरिया में बने गंगा नदी पर पुल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही बख्तियारपुर फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे. वहीं, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मई के ही महीने में प्रधानमंत्री का फिर बिहार द्वारा होगा और 30 मई को प्रधानमंत्री शाहाबाद क्षेत्र में एक रैली को  संबोधित करेंगे. 

खेलो इंडिया समारोह का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के पटना आगमन के कई उद्देश्य हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन है. पीएम नरेंद्र मोदी पटना स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया समारोह का उद्घाटन करेंगे. खेलो इंडिया समारोह नीतीश सरकार की प्रतिभा खोजो अभियान है. इसके अलावा राजगीर में आयोजित कुछ खेल समारोह का भी उद्घाटन पटना स्टेडियम से ही करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी