भिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा इस्पात नगरी में फौलादी इरादे वाले प्रधानमंत्री का स्वागत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भिलाई स्टील प्लांट पिछले 6 दशक से बिना रुके , बिना थके काम कर रहा है उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले 4 साल से बिना रुके बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं.

पीएम ने दी आईआईटी की सौगात   

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि उन्होंने भिलाई-दुर्ग के छात्रों के बारे में जानकारी दी और बताया कि यहां से हर साल बड़े पैमाने में स्टूडेंट आईआईटी के लिए चयनित होते हैं. उन्होंने इस इलाके को बड़ी सौगात आईआईटी के रूप में दी है.

गरीबों और किसानों के मसीहा

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब और किसानों के मसीहा हैं. उज्ज्वला योजना के तहत अकेले छत्तीसगढ़ में 36 लाख गैस कनेक्शन बांटे गए हैं. इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का भी उल्लेख किया

मोदी ने थपथपाई रमन की पीठ

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जिस शानदार अंदाज में सभा को संबोधित किया और प्रदेश में विकास कार्य किया है इससे प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह की पीठ भी इसके लिए थपथपाई.