नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 से 5 सितंबर के बीच ब्रुनेई एवं सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे. वह द्विपक्षीय वार्ता के लिए ब्रुनेई की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. पहले कार्यकाल के आखिर में उन्होंने सिंगापुर की यात्रा की थी.

ब्रुनेई और सिंगापुर दोनों भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं. ब्रुनेई में जहां हाइड्रोकार्बन (कच्चे तेल) के अपार भंडार हैं, वहीं सिंगापुर से भारत में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) आ रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा, मोदी 3-4 सितंबर को ब्रुनेई और 4-5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा करेंगे.

बंगाल में TMC नेताओं के बिगड़ते बोल पर अभिषेक बनर्जी की सलाह…

विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की ब्रुनेई यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक होगी. यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी संस्कृति का आदान-प्रदान मजबूत होगा.