नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है, वो वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान लोगों को 534 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे. काशी विद्यापीठ ब्लॉक के नरउर पहुचंगे और प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे.

प्रधानमंत्री का चार साल में अपने संसदीय क्षेत्र में यह चौदहवीं यात्रा होगी. पिछली यात्राओं में प्रधानमंत्री काशी को हमेशा विकास परियोजनाओं का तोहफा देते रहे हैं. इस बार की यात्रा न केवल प्रधानमंत्री के लिए बल्कि काशी के लिए भी खास मायने रखती है. पहली बार पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी में जन्मदिन की खुशियां बांटेंगे. इस मौके के साक्षी बनेंगे स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे.

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर सोमवार को दोपहर पहुंचेंगे. इस दौरान वह नारूर गांव जाएंगे जहां वह गैर लाभकारी संगठन ‘‘रूम टू रीड’’ से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करेंगे. जानकारी के मुताबिक वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे. वे सोमवार की शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वायु सेना के विमान से डीरेका जाएंगे. डीरेका में उनका स्वागत आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री करेंगी. करीब दस मिनट बाद वह शहर से 12 किमी दूर नरउर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों से मिलेंगे. वहां से लौटने के बाद डीरेका गेस्ट हाउस में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से मिलेंगे.

दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे एम्फीथिएटर मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं पर वैदिक विज्ञान केन्द्र, अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ्थेल्मोलॉजी, चोलापुर में 132 केवीए का उपकेन्द्र और बिजली व पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

बता दें कि नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. वे दामोदरदास मूलचंद मोदी और उनकी पत्नी हीराबेन के तीसरे नंबर के बच्चे हैं. बचपन से ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं और किशोरावस्था से ही उनका राजनीति के प्रति झुकाव जगा था. आज के दौर में वो देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है.