फिरोजपुर, पंजाब। आज फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को रद्द कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द की गई. नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर जाने वाले थे और फिरोजपुर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते रैली रद्द करनी पड़ी. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि हार की डर से कांग्रेस ने पीएम मोदी की रैली में बाधा डाली.

पीएम मोदी का काफिला

 

महिलाओं के भरोसे पंजाब चुनाव में पार्टियों की नैया, अब सिद्धू ने की हर महीने 2 हजार रुपए और साल में 8 मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा

 

इधर सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाईओवर पर 15 मिनट तक पीएम का काफिला रुका रहा. बता दें कि बठिंडा से हुसैनीवाल पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला जा रहा था. जेपी नड्डा ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाया. उन्होंने चन्नी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

पीएम मोदी का काफिला

खराब मौसम की वजह से सड़क मार्ग से जाने का फैसला

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और खराब विजिबिलिटी की वजह से पीएम मोदी ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. इसके बाद पीएम मोदी 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी.

पीएम मोदी का काफिला

पंजाब में CM फेस के बिना विधानसभा चुनाव में उतरेगी कांग्रेस, वोटों के ध्रुवीकरण से बचने के लिए फैसला

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के दौरे पर थे. वे यहां 42 हजार 750 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे. सोमवार को एक बयान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ”प्रधानमंत्री मोदी 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे और 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.” इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.