गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक गुरु और गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के घर चोरी हो गई है. चोरों ने 5 घर से 5 लाख रुपये कैश, कीमती सामान और गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. मोदी के गुरु ने चौकीदार पर शंका जाहिर की है. जिसके बाद पुलिस चौकीदार की तलाश में जुट गई है.
वाघेला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 4 साल पहले वासुदेव नेपाली नाम के एक सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी पर रखा था. वो पत्नी और बच्चों के साथ उन्हीं के घर पर रहता था. उसे ही कमरे की आलमारी में रखे गहने की जानकारी थी. वही उसका इस्तेमाल करता था. पिछले साल अक्टूबर महीने में वासुदेव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अचानक घर से चला गया और इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. उन्होंने शक जाहिर किया है कि चोरी की वारदात में वासुदेश शामिल है.
वाघेला को चोरी की जानकारी तब लगी जब उनके परिवार वाले एक शादी के कार्यक्रम में जाने के लिए आलमारी से गहने निकालने लगे, उन्होंने आलमारी का लॉकर खोला तो देखा कि उसमें न तो गहने हैं और न ही कैश मौजूद हैं. उसके बाद पूरे घर में उन्होंने तलाश की लेकिन जेवरातों का पता नहीं चल पाया. घटना के बाद पेथापुर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर के बाद पुलिस चौकीदार की तलाश में जुट गई है.