नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात 8:45 बजे देश को संबोधित कर रहे हैं. उनका संबोधन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर है. इससे पहले PM मोदी ने आज कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को दिन भर बैठकें की. उन्होंने प्रशासन को किसी भी हालात के लिए मुस्तैद रहने को कहा है. PM मोदी कोरोना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के नाम संबोधन में कहा कि कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें, सही दिशा में प्रयास करे तभी हम विजय हासिल कर सकते हैं. इसी मंत्र को सामने रखकर आज देश दिन रात काम कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पैरा मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने को खोया है, मैं उनके परिजनों को प्रति संवेदना जताता हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प और हौसले के साथ इसको पार करना है. पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा है कि जो पीड़ा आपने सही है, जो आप सह रहे हैं, उसका मुझे अहसास है.

सरकारी अस्पताल में फ्री में मिलती रहेगी वैक्सीन

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है. पहले की तरह ही सरकारी अस्पताल में फ्री में वैक्सीन मिलती रहेगी. सभी इसका लाभ उठा सकेंगे. सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है. आर्थिक गतिविधिया औऱ आजीविका कम से कम प्रभावित हो, यही प्रयास है.

राज्य सरकार श्रमिकों का जीते भरोसा

PM मोदी ने कहा कि 18 वर्ष के उम्र के लोगों को तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी. श्रमिकों को भी वैक्सीन तेजी से दिया जाएगा. राज्य सरकार श्रमिकों का भरोशा जताए रखे. उनसे आग्रह करें कि जहां है वो वही रहे. उनका काम बंद नहीं होगा.

नहीं पड़ेगी लॉकडाउन लगाने की जरूरत

देशवासी जरूरतमंदो की मदद करें. युवा साथियों से अनुरोध है कि वो अपने क्षेत्र में छोटी-छोटी कमेटिया बनाएं. लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाए. जिससे सरकारों को कन्टेंटमेंट जोन, कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पडे़गी.

बाल मित्र बनाएं ऐसा माहौल

PM मोदी कहा कि बाल मित्र घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम,बिना कारण घर को लोग बाहर नहीं निकले. आपकी जिद बहुत बड़ा काम कर सकती है. इसके लिए भी काम करें, डर का माहौल कम हो सके. अफवाह से बचे. देश को लॉकडाउन से बचाना है.

राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने से बचे

PM मोदी ने राज्यों से अनुरोध किया है लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में करें. राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने से बचे. कोरोना का पालन करें. दवाई भी कड़ाई भी जरूरी है. इस मंत्र को भूलना नहीं है. जरूरी हो तभी बाहर निकले. कोरोना नियम को पालन करें.

इसे भी पढ़ें- नए विवाद में फंसी कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू, ट्वीट पर भड़का गुजराती समाज, माफी मांगने की उठाई आवाज, कहा- ‘माफी नहीं मांगी, तो पूरे प्रदेश के थानों में होगी शिकायत’ 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें