रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई के जयंती स्टेडियम में पहुंच चुके है. इस दौरान वे सभा को संबोधित करने से पहले कई विकास कार्यों का सौगात दी. मोदी स्टेडियम में मंच से ही हितग्राहियों को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और चेक वितरण करेंगे. पीएम मोदी हितग्रहियों को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैंडअप और मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री समेत कई योजनाओं का वितरण किया.
इस अवसर पर वे केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात दी. उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो गया है. आईआईटी की आधारशिला रखी और भारत नेट फेस-टू योजना का शुभारंभ भी किया.
पीएम मोदी मंच पर मात्र तीन मिनट तक स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और उसके बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
आपकों बता दें कि मोदी का तीन साल में पांचवी बार और दो महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा है. इससे पहले 14 अप्रैल को बीजापुर के जांगला से मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी.
इसी रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की सभा में पहुंचे थे. इससे यह कयास लगाए जा रहे है कि चुनाव नजदीक होने की वजह से यह दौरा हो सकता है. हालांकि छत्तीसगढ़ में भाजपा 65 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रही है.