प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी एक और बायोपिक का ऐलान किया गया है. इस बायोपिक फिल्म में साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) पीएम मोदी का किरदार निभाने वाले हैं. मेकर्स ने कुछ समय पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर और टाइटल जारी कर दिया है.

क्या है फिल्म का नाम?
बता दें कि सिल्वर कास्ट क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दिया है कि फिल्म का टाइटल ‘मां वंदे’ होगा. सामने आए पोस्टर में पीएम मोदी का किरदार हस्ताक्षर करते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि, मेकर्स ने अभी उनका पूरा लुक जारी नहीं किया है. मेकर्स ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “एक ऐसे इंसान की कहानी जो संघर्षों से ऊपर उठकर… युगों-युगों के लिए एक क्रांति बन जाती है. माँवंदे ही है. माननीय प्रधानमंत्री @Narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. महिमा फिर से जगे और उज्जवल भविष्य की प्रतीक्षा हो.”
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
मेकर्स इस फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर नेता बनने तक के सफर को दिखाएंगे. जिसमें उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के साथ उनके संबंधों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिन्हें उनकी पूरी यात्रा में प्रेरणा का एक अद्वितीय स्रोत बताया गया है. इस फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे. फिल्म में सिनेमैटोग्राफी का काम ‘बाहुबली’ फेम केके सेंथिल कुमार आईएससी करेंगे.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
उन्नी मुकुंदन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) ने साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मार्को’ (Marco) से खूब प्रशंसा बटोरी थी. इसे अभी तक की सबसे ज्यादा हिंसक फिल्मों में शामिल किया गया है. इसके अलावा उनको आखिरी बार ‘गेट-सेट बेबी’ में देखा गया था. वहीं, आगामी फिल्मों की बात करें तो वह ‘मिंडियम परंजुम’ में नजर आने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक