बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज “मेरा बूथ-सबसे मजबूत” संवाद के तहत जिला भाजपा कार्यालय से मोदी एप के माध्यम से लाइव जुड़े. पीएम मोदी ने बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र संयोजक और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस मौके पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद लखनलाल साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे. इस लाइव संवाद में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के दो कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री से प्रश्न करने का अवसर मिला. सबसे पहले ग्राम-तेन्दुआ, विकासखंड-मस्तूरी के शक्ति केन्द्र संयोजक विनोद बंजारे ने प्रधानमंत्री से पूछा कि प्रधानमंत्री सर छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्से, दशकों से नक्सलवाद का दंश झेलते आए हैं.  क्या सरकार इस पर विजय प्राप्त कर पाएगी?

वहीं मुंगेली के वार्ड क्रमांक 4 के बूथ अध्यक्ष प्रवीण सोनी ने पूछा कि प्रधानमंत्री जी, आपको पर्यावरण के प्रति समर्पण और बेहतर नीतियों के लिए संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पुरस्कार मिला है. इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई. इस पुरस्कार से बीजेपी का हर कार्यकर्ता गदगद है, उत्साहित है.