नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कोहराम जारी है. हर रोज हजारों अर्थियां निकल रही हैं. बेलगाम कोरोना पर लगाम लगाने की पहल की जा रही है. बावजूद कोरोना अन गिनत लोगों को मौत के मुंह में धकेल रहा है. हजारों की तादाद में लोग बेमौत मर रहे हैं. कई राज्यों के हालात चिंताजनक हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समीक्षा बैठक की है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई है. इस दौरान PM मोदी ने कोविड-19 पर जनस्वास्थ्य प्रतिक्रिया की समीक्षा की. इसके अलावा राज्यवार और जिलेवार स्थिति का जायजा लिया.
PM मोदी ने की समीक्षा बैठक
PMO से जारी एक स्टेटमेंट के मुताबिक PM मोदी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य ढांचे को दुरूस्त करने में राज्यों को सहयोग, मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए. PM मोदी ने वैक्सीनेशन की प्रगति, अगले कुछ महीने में टीकों का उत्पादन बढ़ाने के रोडमैप की भी समीक्षा की है.
Reviewed various aspects of the COVID-19 response in the states and districts, including the ongoing vaccination drive and augmenting health capacities. https://t.co/WcqG6U4yuI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2021
बता दें कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 31 फीसदी पात्र लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई. राज्यों को करीब 17.7 करोड़ टीकों की आपूर्ति की गई है. PM मोदी ने कहा कि राज्यों को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि टीकाकरण की गति धीमी नहीं पड़े.
प्रधानमंत्री मोदी ने दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की. रेमडेसिविर सहित दवाओं का उत्पादन तेज करने के लिए कहा है. समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन के बावजूद लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी जानी चाहिए. टीकाकरण में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को किसी और कार्य में नहीं लगाया जाना चाहिए.
PM ने टीकाकरण और अगले कुछ महीनों में टीकों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रोडमैप की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि राज्यों को लगभग 17.7 करोड़ टीके की आपूर्ति की गई है. 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 31% लोगों को कम से कम एक खुराक दी गई है. बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया और अन्य शीर्ष अधिकारी भी शामिल थे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक