PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को दादरा और नगर हवेली (Dadra and Nagar Haveli) के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने दमन एवं दीव के सिलवासा (Silvassa) में ‘नमो अस्पताल’ के फेज-1 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश को 2580 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की सौगात दी. अस्पताल के उद्घाटन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान PM माेदी ने लोगों को फिट रहने का टिप्स दिया. प्रधानमंत्री ने कहा फिट रहने के लिए हम सभी को खाने के तेल में 10 फीसदी की कटौती करनी होगी और हमें एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा. साथ ही संडे ऑन साइकल भी फायदेमंद है. इसके अलावा रोजाना कुछ किलोमीटर पैदल चलने की आदत डालनी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा में 2580 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. दमन और दीव पहुंचने पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के विकास, स्वच्छ पेयजल, डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ ही वन नेशन-वन राशन कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं के सकारात्मक प्रभावों का जिक्र किया.
जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि सिलवासा का विकास अभियान जारी रहेगा. यहां पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है, हम सिलवासा के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्हाेंने कहा कि वर्षों पहले मुझे यहां बहुत बार आने का अवसर मिलता था. सिलवासा और पूरा दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव उस समय कितना अलग था. लोगों को भी लगता था कि समुद्र के किनारे इस छोटी सी जगह में क्या हो सकता है लेकिन मुझे यहां के लोगों के सामर्थ्य पर भरोसा था, आप पर भरोसा था.
एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, अंबाला से भरी थी उड़ान, जंगल में गिरा पायलट
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोटापा ऐसी बीमारी है, जो कई बीमारियों की वजह बनता जा रहा है. हाल ही में मोटापे की समस्या पर एक रिपोर्ट आई है, रिपोर्ट बताती है कि 2050 तक 44 करोड़ से ज्यादा भारतीय मोटापे का शिकार हो जाएंगे. आंकड़ा चौंकाने वाला है. इसका मतलब है कि हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे की वजह से गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है और ये मोटापा जानलेवा बन सकता है.
उन्होंने कहा हमें अभी से ऐसी स्थिति को टालने के लिए अभी से प्रयास करना ही होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फिट रहने के लिए हम सभी को अपने खाने के तेल में 10 फीसदी की कटौती करनी होगी. इसके साथ ही हमें एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा. संडे ऑन साइकल भी फायदेमंद है. रोजाना कुछ किलोमीटर पैदल चलने की आदत डालिए.
विकसित भारत की यात्रा में होगा बड़ा कदम
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने में जुटा है, उन्होंने कहा कि, एक स्वस्थ देश ही ऐसे लक्ष्य को हासिल कर सकता है. अगर आप खाने के तेल में कटौती करते हैं, खुद को फिट रखते हैं तो ये विकसित भारत की यात्रा में बड़ा कदम होगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक