PM Modi in Vantara: PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के अवसर पर गुजरात (Gujrat) में वंतारा Wildlife सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र के अलग-अलग सुविधाओं का निरीक्षण किया. साथ ही जीवों से करीबी रूप से रूबरू हुए. शेर के बच्चों को दूध पिलाया, जिराफ को खाना भी खिलाया. वंतारा संरक्षण केंद्र दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से अधिक बचाए गए संकटग्रस्त जानवरों का घर है.

परीक्षा से बचने के लिए छात्र 2000 किलोमीटर दूर भागा, झुग्गी में रहकर कर रहा था मजदूरी
गुजरात का वंतारा 2,000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानवरों का घर है. प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के दौरान सेंटर का दौरा किया और केंद्र में जानवरों को दी जा रही विभिन्न तरह की सुविधाओं की जानकारी हासिल की.
वनतारा में पीएम मोदी ने अलग-अलग सुविधाओं का जायजा लिया और वन्यजीव अस्पताल का भी निरीक्षण किया. यहां जानवरों की एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि के इंतजाम हैं. केंद्र में जानवरों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और दूसरी कई सुविधाओं हैं. वनतारा में जानवरों के लिए वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा सहित कई विभाग हैं. यहां एक एशियाई शेर का एमआरआई किया जा रहा था. वह ऑपरेशन थियेटर भी गए. यहां एक तेंदुआ की सर्जरी हो रही थी, इसे एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था.
SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक
वन्यजीवों से पीएम हुए रूबरू
इस दौरान पीएम ने ओकापी को थपथपाया, खुले में चिंपैंजी से रूबरू हुए. साथ ही एक दरियाई घोड़े को करीब से देखा जो पानी के नीचे था, मगरमच्छों को देखा, जेब्रा के बीच सैर की, एक जिराफ और गैंडे के बच्चे को खाना खिलाया. उन्होंने एक बड़ा अजगर, अनोखा दो सिर वाला सांप भी देखा. उन्होंने हाथियों को उनके जकूज़ी में देखा. प्रधानमंत्री ने हाथी अस्पताल का कामकाज भी देखा, जो दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल है. पीएम ने केंद्र में बचाए गए तोतों को भी आजाद किया. इसी के साथ उन्होंने डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और श्रमिकों से भी बातचीत की.
बता दें कि एक समय में भारत में कैराकल की संख्या काफी ज्यादा थी लेकिन अब यह गायब होते जा रहे हैं. वंतारा में, कैराकल को एक प्रजनन कार्यक्रम के तहत पाला जाता है. उनके संरक्षण के लिए उन्हें कैद में रखा जाता है और बाद में जंगल में छोड़ दिया जाता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक