नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान पर हैं. प्रचार के दौरान मोदी कई चैनल में जा कर अपना इंटरव्यू दे चुके हैं. उनके इन इंटरव्यू को लेकर आरोप लगते रहे हैं कि ये पूरी तरह से स्क्रिप्टेड थे, यानी कि पूर्व निर्धारित लिखे लिखाए सवालों के पहले से लिखे जवाब. सोशल मीडिया से लेकर कई पत्रकार भी उनके इंटरव्यू को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. इन सबके बीच हाल ही में एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू को लेकर बवाल मचना शुरु हो गया है. पहले तो बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर राडार वाला बयान और अब उसके बाद स्क्रिप्टेड इंटरव्यू. कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ने अपने ट्विटर पेज पर पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. दिव्य स्पंदना ने आरोप लगाया है कि मोदी का इंटरव्यू बाकी इंटरव्यू की तरह स्क्रिप्टेड था. जिसका सबूत भी मौजूद है. इसलिए राहुल गांधी के साथ कोई बहस या प्रेस कान्फ्रेंस नहीं करते.
दिव्या ने ट्वीट किया, “तो न्यूज नेशन टीवी के साथ नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू बुरी तरह से उनके अन्य साक्षात्कारों की तरह ही स्क्रिप्टेड था. लेकिन यहाँ सबूत है! वीडियो को 3 सेकंड पर रोकें और अच्छी तरह से देखें. इसमें प्रश्न और ओह.. उत्तर भी हैं! अब आप जानते हैं कि राहुल गांधी के साथ कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस या बहस क्यों नहीं करते.”
दिव्या स्पंदना ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा,” यहाँ आप क्या देख रहे हैं- प्रश्न संख्या 27. दुर्भाग्य से मोदी के लिए, यहां बादल नहीं था, रडार ने इसे उठाया.”
Here’s what you’d see- question no 27. Unfortunately for Modi, it wasn’t cloudy, the radar picked this up ? pic.twitter.com/aRiEUgPdaB
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) May 12, 2019
दिव्या स्पंदना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मोदी कविता सुना रहे हैं लेकिन उनके हाथ में कागजों का एक बंडल मौजूद नजर आता है जिसे वे पलटते हैं इसी दौरान चैनल के कैमरामैन उन कागजों पर कैमरा को जूम कर देता है. जिसमें सवाल नंबर 27 लिखा है. दिव्या स्पंदना के अनुसार पहले से सारे सवाल और उनके जवाब लिखित रुप से पीएम मोदी के पास मौजूद थे.