प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दौरे पर हैं. मालदीव द्वारा उन्हें स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. जब प्रधानमंत्री मोदी माले एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. साथ ही प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई.

राज्यसभा में स्वीकार नहीं किया गया नकदी विवाद में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा मालदीव का दौरा है. मुइज्जू के कार्यकाल के दौरान किसी भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पहली यात्रा है. यह यात्रा दोनों देशों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. भारत ने प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा के दौरान नए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत मालदीव को 4,850 करोड़ की लोन सहायता प्रदान किया है. इसके साथ LoC पर मालदीव की कर्ज भुगतान शर्तें आसान की गईं. बता दें कि, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू जब सत्ता में आए थे, तब उनका नारा था ‘इंडिया आउट’. भारत के खिलाफ खुलेआम बोलने वाले मुइज्जू ने चीन को गले लगाया था. लेकिन अब हालात पलट गए हैं.

एयर इंडिया की विमान में महिला ने दिया बच्चे को जन्म : मां और नवजात दोनों स्वस्थ, क्रू मेंबर्स और पायलट ने निभाई अहम भूमिका

8 बड़े समझौते, चीन को मिला करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू की मुलाकात के दौरान भारत और मालदीव के बीच कुल 8 अहम समझौते हुए.

  • -₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट पर समझौता.
  • -ऋण भुगतान शर्तों में छूट वाला संशोधित समझौता.
  • -फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर रेफरेंस टर्म्स पर सहमति.
  • -मत्स्य पालन और जलकृषि सहयोग पर MoU.
  • -भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान और मालदीव मौसम सेवा के बीच करार.
  • -डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर साझेदारी का समझौता.
  • -Indian Pharmacopoeia को मालदीव की मान्यता.
  • -भारत के UPI को मालदीव में लागू करने का करार.

राहुल गांधी ने मानी गलती! कहा- ‘OBC के लिए जो करना चाहिए था, नहीं किया; अब गलती सुधारना चाहता हूं’

PM मोदी का बयान, ‘हम सिर्फ पड़ोसी नहीं, सहयात्री हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मालदीव के स्वतंत्रता दिवस के 60 साल पूरे होने पर भारत की ओर से शुभकामनाएं. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने के लिए मैं राष्ट्रपति मुइज्जू का आभार प्रकट करता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत और मालदीव के संबंध 60 साल के नहीं, सदियों पुराने हैं. आज जो डाक टिकट जारी हुआ, वो बताता है कि हम केवल पड़ोसी नहीं, एक-दूसरे के सहयात्री हैं.’

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, ‘मुझे भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह ऐतिहासिक पहल हमारी आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है…’

‘शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी’, CDS जनरल अनिल चौहान बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी ..’

भारत-मालदीव की दोस्ती, चीन की धड़कनें तेज

मुइज्जू को अब यह बात समझ आ चुकी है कि भारत को किनारे कर के वह टिक नहीं सकते. उन्होंने चीन के साथ डील की लेकिन वह जमीन पर फेल रही. अब भारत से दोस्ती के बदले उन्हें वह सब कुछ मिल रहा है जो चीन वादे तो करता था लेकिन निभाता नहीं था: सॉफ्ट लोन, तकनीकी मदद, डिजिटल एक्सेस और सार्वजनिक सपोर्ट. मोदी की इस यात्रा ने दिखा दिया कि भारत की डिप्लोमैसी सिर्फ रणनीतिक नहीं, हार्दिक भी है. और मुइज्जू ने वक्त रहते वह गलती सुधार ली जो उन्हें महंगी पड़ सकती थी.

ECI On SIR: बिहार ही नहीं अब पूरे देश में लागू होगा SIR, ECI ने कहा- ‘अब देश भर में वोटिंग लिस्ट में होगा संशोधन’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m