सदफ हामिद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को भोपाल आ सकते हैं। पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी कर सकते हैं।
हालांकि पीएम के दौरे को लेकर पुष्टि अभी नहीं हुई है। पीएमओ ने भी प्रधानमंत्री मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर अभी तक कोई भी एडवाइजरी जारी नहीं की है। हालांकि संभावन है कि प्रधानमंत्री मोदी जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आ सकते हैं।
बता दें कि जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम 15 नवंबर को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा। कार्यक्रम में शिवराज सरकार प्रदेश भर से करीब चार लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी में लग गई है।