नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से तीन दिन के दौरे पर फ्रांस रवाना होंगे. पीएम मोदी फ्रांस के बैस्टिल दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे. इस समारोह में भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा लेगी. परेड के दौरान भारत से आए 4 राफेल विमान भी आसमानी करतब दिखाएंगे.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (गुरुवार) सुबह फ्रांस और यूएई की अपनी यात्रा के लिए रवाना होंगे. पहला खंड उनकी फ्रांस यात्रा होगी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पीएम 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे.
विनय क्वात्रा ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की छठी फ्रांस यात्रा है. पीएम मोदी गुरुवार को फ्रांस पहुंचने के बाद उसी दिन फ्रांस की पीएम एलिज़ाबेथ बोर्न और फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे.