नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पहुंचे और उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के अन्य 11 जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाई. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. प्रधानमंत्री से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरपोर्ट पहुंचे और सबसे पहले सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. रक्षा सचिव अजय कुमार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सभी सेवा प्रमुखों ने शोक व्यक्त किया.
कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को सुलूर एयरबेस लाया गया, बेंगलुरु में होगा इलाज
शाम 7:46 बजे कोयंबटूर के पास सुलूर हवाईअड्डे से दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर को पालम हवाईअड्डे पर लाया गया. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को लेकर आए. बल ने कहा कि केवल तीन जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर के नश्वर अवशेषों की सही पहचान अब तक संभव हो पाई है और उनके अवशेष संबंधित परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए जाएंगे.
Army Helicopter Crash: मृतकों में पंजाब के नायक गुरसेवक सिंह शामिल, CM चरणजीत चन्नी ने जताया दुख
बल ने कहा कि शवों की सही पहचान के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं. शेष शवों की पहचान की औपचारिकताएं पूरी होने तक सेना बेस अस्पताल के शवगृह में उन्हें रखा जाएगा. सभी मृतक जवानों के परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं. भारतीय सेना द्वारा उन्हें सभी आवश्यक सहायता दी जा रही है. सभी मृतकों की उचित सैन्य अंत्येष्टि की योजना बनाई जा रही है और उनके परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय किया जा रहा है और परामर्श लिया जा रहा है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें