नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की. पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जुड़े. पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक में अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट्स की जानकारी ली. इस दौरान पीएम ने कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगों को एक साथ लाने की क्षमता थी, उसी तरह अयोध्या के विकास कार्यों को स्वस्थ जन भागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए.
अयोध्या राम मंदिर प्रोजेक्ट समीक्षा बैठक
मोदी ने राम मंदिर के विकास (Ayodhya Development Project) से जुड़ी परियोजना की समीक्षा की. इस दौरान मोदी ने अयोध्या को एक ऐसा शहर बताया जो हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना में अंकित है. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के जरिए हुई मीटिंग में पीएम ने कहा कि अयोध्या को हमारी सर्वोत्तम परंपराओं और हमारे सर्वोत्तम विकासात्मक परिवर्तनों को प्रकट करना चाहिए.
पीएम ने कहा कि अयोध्या आध्यात्मिक और उदात्त दोनों है. इस शहर के मानव लोकाचार को भविष्य के बुनियादी ढांचे से मेल खाना चाहिए, जो पर्यटकों और तीर्थयात्रियों सहित सभी के लिए फायदेमंद है. पीएम ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को अपने जीवन में कम से कम एक बार राम मंदिर जाने की इच्छा महसूस करनी चाहिए.
पीएम ने कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगों को एक साथ लाने की क्षमता थी, उसी तरह राम मंदिर के विकास कार्यों को स्वस्थ जन भागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए, खासकर युवाओं द्वारा. उन्होंने कहा कि शहर के इस विकास में हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के कौशल का लाभ उठाने का आह्वान किया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक