सीधी. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब मात्र 10 का वक्त बचा है. जिसको लेकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दल- सत्ताधारी बीजेपी विपक्षी कांग्रेस की चुनाव को लेकर कदमताल तेज हो गई. दोनों दलों के नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीधी पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

सीधी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपके इस प्यार और उत्साह से साफ है कि – MP में फिर एक बार भाजपा सरकार. आज यहां के लोग कह रहे हैं कि MP के मन में मोदी और मोदी के मन में MP यानी ईश्वर के रूप में आप सब लोग मोदी के मन में हैं.

वहीं पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने केंद्र में हमारे सेवा काल शुरू होने से पहले 10 साल जो सरकार चलाई उसमें उसने गरीब और मध्यम वर्ग को लुटने का ही काम किया था, लेकिन आपके सेवक मोदी ने करीब 10 साल जो सरकार चलाई है, उसने आपकी सेवा में 10 साल पूरे लगन से समर्पित किए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि टेलीकॉम घोटाला और कोयला घोटाला करके कांग्रेस ने आपके लाखों-करोड़ रुपए लूट लिए. जबकि भाजपा सरकार में वो लाखों करोड़ रुपए के घोटाले बंद हो चुके हैं. जो पैसा घोटालों से हम बचा रहे हैं, वो पैसा हम गरीब और मध्यम वर्ग के हित में लगा रहे हैं.

MP विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया vs भारत’: केंद्रीय कानून मंत्री का कांग्रेस पर तंज, बोले- पहले भारत के लोग चुनते, इंडिया के लोग चलाते थे

गरीब कल्याण अन्न योजना पर अब तक केंद्र सरकार 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. इससे 80 करोड़ देशवासियों को कोरोना के संकटकाल से लेकर अब तक मुफ्त राशन सुनिश्चित हुआ, गरीब के घर का चूल्हा जलता रहा. ये मोदी की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं रहेगा. आप सबके आशीर्वाद से अब हमने मुफ्त राशन की इस योजना को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाने का निश्चय कर लिया है.

प्रधानमंत्री ने कहा, गरीब का पैसा गरीब के पास जाए, उसके लिए खर्च हो और कोई बिचौलिया बीच में उस पैसे को लूट न पाए, यही मोदी की विशेषता है. देश भर के गरीब परिवारों को अपना पक्का घर मिले, ये गारंटी भी मोदी ने दी है. इस पीएम आवास योजना पर अभी तक 4 लाख करोड़ रुपये सरकार खर्च कर चुकी है. वहीं भाजपा सरकार जो कहती है, वो हम डंके की चोट पर पूरा करके दिखाते हैं.

MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले नेताओं ने तेज की अपनी कसरत; जेपी नड्डा, CM योगी समेत अखिलेश यादव ने इन क्षेत्रों में किया जनसभा को संबोधित, सुनिए भाषण की बड़ी बातें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हम किसानों के खाते में पैसा जमा कर रहे हैं. इस योजना के तहत अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में जमा किए जा चुके हैं. इस योजना के 20 हजार करोड़ रुपये MP के किसानों के खातों में भी गए हैं. भाजपा सरकार की योजनाओं के जो भी लाभार्थी हैं, उनमें से अधिकतर हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवार हैं. कांग्रेस के लंबे शासन काल में सबसे बुरी स्थिति दलित और आदिवासी बस्तियों की ही थी.

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का सबसे अधिक लाभ हमारे गरीब और दलित भाई बहनों को ही हुआ है. भाजपा सरकार शत-प्रतिशत बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लक्ष्य के बहुत करीब है. अनेक दशकों तक देश में पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस का ही झंडा था, कांग्रेस की ही सरकारें थीं. लेकिन आज गिनती के कुछ राज्यों में ही इनकी सरकार बची है. इनका ऐसा पतन इसलिए हुआ, क्योंकि इनका नारा रहा है- गरीब की जेब साफ और काम हाफ.

‘जो लोग बेल पर चल रहे हैं, वो भ्रष्टाचार के आरोप किस मुंह से लगा रहे हैं…’ CM शिवराज ने प्रियंका गांधी से पूछा- आपको शर्म नहीं आती है ?

किसी राज्य से एक बार कांग्रेस गई, तो वहां के लोगों ने कांग्रेस को दोबारा घुसने नहीं दिया है. MP में भी 2 दशक से अधिक समय से कांग्रेस बहुमत के लिए तरस रही है. कांग्रेस ने केवल उन्हीं को आगे बढ़ाया, जो दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाते थे. SC, ST, OBC समाज के प्रतिभाशाली नेतृत्व को कांग्रेस ने कभी उभरने नहीं दिया. इनकी यही दरबारी मानसिकता है, जिसके कारण ये लोग दिन-रात मोदी को गाली देते रहते हैं. मोदी को गाली देते-देते ये पूरे OBC समाज को गालियां देने लगे हैं.

PM Modi In Sidhi
PM Modi In Sidhi

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus