Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज हरियाणा के हिसार में एयरपोर्ट को उद्घाटन किया. उन्होंने सुबह 10 बजे करीब पहली हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर ही जनसभा को संबोधित किया. PM मोदी ने वक्फ कानून (Waqf Amendment Act) को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा देश की आजादी के बाद 2013 तक वक्फ कानून चलता. कांग्रेस (Congress) ने 2013 में कानून में संशोधन कर दिया. इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी. इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा अगर कांग्रेस सच में मुस्लमानों की हितैषी होती है तो कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान (Muslims) को बनाए.
प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा दौरे पर है. उन्होंने हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी. यहां से पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी यमुनानगर पहुंचे. यहां वह 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद यहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा- ”कांग्रेस कहती है कि ऐसा मुसलमानों के हित में किया. मैं पूछना चाहता हूं कि अगर सच्चे मन से मुसलमानों के लिए थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाए, लेकिन इनके नेता ऐसा कुछ नहीं करेंगे. ये सिर्फ देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं.”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमें यह कभी नहीं भूलना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया. उन्हें कांग्रेस ने 2 बार चुनाव हराकर अपमानित किया. कांग्रेस पार्टी संविधान की भक्षक बन गई है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया.” उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया है. जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, उन्होंने संविधान को कुचल दिया.
हिसार-आयोध्या उड़ान सेवा शुरू होने पर पीएम मोदी ने कहा, “हरियाणा से आज अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. यानी अब श्री कृष्ण की पावन भूमि, हरियाणा, सीधे प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ गई है.” उन्होंने आगे कहा, “यह उड़ान केवल दो शहरों को नहीं जोड़ती, यह आकांक्षाओं को एक नई ऊंचाई देती है. मेरा वादा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है.
आपको बता दें कि, देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत की आजादी के बाद अब तक किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनाया है. आजादी के पहले करीब 8 मुस्लिम नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया है. देखें सूची

- बदरुद्दीन तैयबजी
- रहीमतुल्लाह एम. सयानी
- नवाब सैयद मुहम्मद बहादुर
- सैयद हसन इमाम
- हकीम अजमल खान
- मोहम्मद अली जौहर
- अबुल कलाम आज़ाद (2 बार)
- मुख्तार अहमद अंसारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक