पॉलिटिकल डेस्क। बिहार में मछली पॉलिटिक्स (fish politics in bihar) पर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। नवरात्रि के दिनों में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मछली खाने वाले वीडियो ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बिहार बीजेपी के नेता, जहां तेजस्वी यादव पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने तेजस्वी यादव के मछली खाने वाले वीडियो पर हमला बोला है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि नवरात्र के समय इस वीडियो को दिखा दिखा कर किसको खुश कर रहे।
VIDEO: नवरात्रि में तेजस्वी यादव के मछली खाने पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- हिंदुओं का अपमान किया
. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों जनता की भावनाओं से कोई लेना देना नहीं है। इनको लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है।
Delhi Liquor Scam: CBI ने के.कविता की मांगी रिमांड, 2 बजे के बाद आएगा फैसला
पीएम मोदी ने कहा कि सावन के महीने में ये लोग एक मुलजिम के घर में जाकर मटन बनाते हैं और वीडियो डालते हैं। नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने वाले वीडियो डालते हैं। जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया तो कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने इस निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। कांग्रेस वाले राम मंदिर को चुनावी मुद्दा कहते हैं। उनके लिए ये चुनावी मुद्दा था लेकिन देश के लिए यह श्रद्धा का मुद्दा था।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि 9 अप्रैल को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए दिख रहे हैं। वहीं उनके साथ सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी भी साथ में थे। नवरात्रि (Navratri) में तेजस्वी यादव द्वारा मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो गय़ा था। इसके बाद बीजेपी-जदयू नेताओं ने जमकर निशाना साधा था। साथ ही आम लोगों ने भी तेजस्वी को जमकर लताड़ लगाई थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हिंदुओं का अपमान करने वाला वीडियो करार दिया था। मामले में अब पीएम मोदी ने भी तेजस्वी पर निशाना साधा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक