रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशांत विद्यालय के बूथ पर पहुंचकर वोट किया है. उनके साथ अमित शाह ने भी मतदान किया. प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बूथ के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग जमा हो गए थे और लगातार लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.
पीएम मोदी ने वोट करने के बाद पहली बार मीडिया से रुबरू होते हुए कहा कि वोटर आई की ताकत आईईडी की ताकत से ज्यादा है. क्योंकि आतंक का हथियार IED हैं और लोकतंत्र की शक्ति ID होती है. उन्होंने कहा कि उमंग और उत्सव के साथ देशवासी मतदान करें. मोदी ने पत्रकारों को भी आराम करने की नसीहत देते हुए उनकी मेहनत के लिए आभार जताया.
इसे भी पढ़ें- वोट डालने से पहले पीएम मोदी ने लिया मां हीराबेन का आशीर्वाद, मोदी ने लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा
आगे मोदी कहा कि गर्व हो रहा है क्योंकि मैंने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने कुंभ स्नान जैसी पवित्रता का अहसास होता है. पीएम मोदी ने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील करते हुए कहा कि भारत का मतदाता समझदार है और उसे पता है किसे वोट करना है. पूरी दुनिया के लिए भारत का मतदाना एक मिसाल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने युवा और पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं से भी वोटिंग की अपील की और कहा कि यह पूरी सदी उन्हीं की सदी है. उन्हें अपनी पूरी सदी को उज्जवल बनाने के लिए मतदान करना है.