रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8:45 बजे देश को संबोधित करेंगे. उनका संबोधन देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रहेगा. PMO इंडिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. हालांकि वो अपने संबोधन में क्या कुछ बोलने वाले हैं, इसे लेकर सस्पेंश अभी भी बरकरार है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारियों को लेकर मंगलवार को दिन भर बैठकें की. उन्होंने प्रशासन को किसी भी हालात के लिए मुस्तैद रहने को कहा है.

आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पुर्तगाल दौरे को भी रद्द कर दिया है. अगले महीने मई में पुर्तगाल में भारत-ईयू समिट होनी थी, जिसमें पीएम मोदी को हिस्सा लेना था. अब वो नहीं जाएंगे.

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले आए है. कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार 89 हो गई है. वहीं 1 हजार 761 नई मौतें हुई है. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1 लाख 80 हजार 530 पर पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें- नए विवाद में फंसी कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू, ट्वीट पर भड़का गुजराती समाज, माफी मांगने की उठाई आवाज, कहा- ‘माफी नहीं मांगी, तो पूरे प्रदेश के थानों में होगी शिकायत’ 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें