चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी से पंजाब में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने यह जानकारी दी। रैलियां जालंधर, पठानकोट और अबोहर शहरों में क्रमश: 14, 16 और 17 फरवरी को होंगी, जो मालवा, दोआबा और माझा तीनों क्षेत्रों को कवर करेंगी.
पंजाब को सुरक्षा और इसके आर्थिक पुनरुद्धार के लिए है एनडीए सरकार की जरूरत: कैप्टन अमरिंदर सिंह
सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैलियों से चुनाव लड़ने वाले एनडीए के सभी उम्मीदवारों का उत्साह बढ़ेगा. पंजाब में 117 सीटों के लिए तीन प्रमुख दल सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा और दो गठबंधन शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (शिअद-बसपा) और भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस मैदान में हैं. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
5 जनवरी को सुरक्षा में चूक के कारण पंजाब से वापस लौट गए थे पीएम मोदी
5 जनवरी को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली फिरोजपुर में होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा में चूक के कारण उन्हें बिना रैली किए ही पंजाब से दिल्ली वापस लौट जाना पड़ा था. दरअसल 5 जनवरी को मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर जा रहे थे. फिरोजपुर के गांव प्यारेआणा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया था. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक मानी गई. हाईवे ब्लॉक होने की वजह से उन्हें 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा था. इस कारण वे रैली स्थल तक नहीं जा सके थे. एनएसजी ने तुरंत पीएम मोदी के वापस लौटने का फैसला लिया था. बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को तंज कसते हुए कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया.
चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करना कांग्रेस का हताशा भरा प्रयास : मायावती
सुरक्षा चूक पर घिरीं पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां
इसके बाद पीएम की सुरक्षा चूक पर पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां घिरी हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में इसकी जांच शुरू करवाई है. वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि वे इस पूरे मामले में चुप हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इसे पूरी गंभीरता से देख रहा है और उनका एक भी बयान पूरी कार्रवाई पर प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी द्वारा दिए गए नतीजों तक का इंतजार करना चाहिए.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें