Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP 29 दिसंबर को अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करने वाली है. PM मोदी इस अभियान का आगाज करेंगे. यह रैली दिल्ली (Delhi) के जापानी पार्क (Japanese Park) में आयोजित होगी. बीजेपी का फोकस सभी विधानसभा सीटों के लोगों को पीएम मोदी के रैली के माध्यम से जोड़ने का होगा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह रैली न केवल दिल्ली की जनता को पार्टी की योजनाओं से अवगत कराएगी, बल्कि कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरने का काम करेगी. पीएम मोदी चुनावी अभियान का बिगुल फूकेंगे और परिवर्तन रैली के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे

कांग्रेस ने मनमोहन सिंह की समाधि के लिए केंद्र सरकार से मांगा जगह, खरगे ने PM मोदी से की बात

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव का ऐलान बहुत जल्द हो सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव आयोग बहुत जल्द ही चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार फरवरी में रिटायर्ड होने वालें हैं तो उम्मीद है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली का चुनाव खत्म हो सकता है. बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है. पीएम मोदी के चुनावी रैली के बाद बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

पाकिस्तानी मीडिया ने की मनमोहन सिंह की तरीफ, जानें वर्ल्ड मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री को कैसे किया याद – World Media Reaction On Manmohan

दिल्ली में चुनावी दंगल के लिए मैदान सज चुका है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है तो वहीं भाजपा भी इस बार अरविंद केजरीवाल का विजय अभियान को रोकने कमर सक ली है. बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट नहीं जारी की है. बीजेपी ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने के बाद अब भाजपा की रणनीति चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने पर है.

धड़ाधड़ बिक रहे मनमोहन सिंह के साइन वाले नोट, 1 रुपये नोट की कीमत 100 गुना अधिक मिल रही- Notes Signed By Manmohan Singh

दिल्ली की सत्ता पे काबिज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. विपक्षी कांग्रेस ने भी अब तक 47 सीटों पर पत्ते खोल दिए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीजवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. जहां पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था तो वहीं दूसरी लिस्ट में 26 नामों पर मुहर लगी है. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m